एक दुल्हन का नाम आते ही आपके दिमाग में क्या तस्वीर बनती है? एक ख़ूबसूरत लाल लहंगा पहने, लड़की जिसके हाथ-पैरों में मेहंदी लगी है। वैसे धर्म के साथ ये तस्वीर लोगों के दिमाग में थोड़ी बदल जाती है। लेकिन क्या हो, अगर हम कहें कि वो देखो दुल्हे ने शेरवानी पहनी है और साथ में दुल्हन लहंगा-चोली के बदले चोली और शॉर्ट्स पहने खड़ी है।
इंटरनेट पर ऐसी ही एक दुल्हन ने लोगों को बाराती बना दिया है, जो उसी की चर्चा कर रहे हैं। हाथ-पैरों में महंदी, चोली-चुन्नी और शॉर्ट्स वाली इस दुल्हन को शादी में गिफ़्ट मिले हों न हों, पर ट्विटर ने एक से एक गिफ़्ट दिए हैं।