‘सुहागरात’ शब्द सामने आते ही युवक-युवतियों के दिलो-दिमाग में तरह-तरह की कल्पनाएं उड़ान भरने लगती हैं। किशोरावस्था पार करते न करते, हर मन में इससे जुड़े खयाल आने लगते हैं। इस सोच में कुछ भी गलत नहीं है। गलतियों की शुरुआत तब होती है, जब सुहागरात के मौके पर ही कुछ लोग ऐसा कर गुजरते हैं, जिससे उन्हें हसीन लम्हों में आनंद से वंचित होना पड़ जाता है।
आगे ऐसी 10 गलतियों की चर्चा की गई है, जिससे दूर रहकर सुहागरात और आगे के दांपत्य जीवन में रस घोला जा सकता है।