अक्सर सेलिब्रेटीज बेहद शानदार दिखने के लिए ऐसे आउटफिट्स पहनते हैं जो कभी-कभी उन्हें मौके पर धोखा भी दे जाते हैं। ऐसे में उन्हें पब्लिकली वार्डरॉब मलफूंक्शन्स का शिकार होना पड़ जाता है।
ऐसा ही कुछ एक फेमस स्पैनिश गेम शो के दौरान भी हुआ जब एक टीवी प्रेसेंटर की ड्रेस ने धोखा दे दिया और उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में टीवी प्रेसेंटर Tania Llasera लाइव शो के दौरान अचानक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयी। टीवी प्रेसेंटर शो के दौरान अपने कपड़े में माइक सेट कर रही थी। इसके लिए उन्होंने एक फीमेल कंटेस्टेंट की मदद भी ली।
जैसे ही वो आगे बढ़ीं उनका टॉप निचे गिर गया। तानिया ने ब्रा नहीं पहन रखा था इसलिए टॉप गिरते ही उनका सब कुछ दिख गया। हालांकि एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि पीछे खड़ी लड़की ने बहुत ही चतुराई से उसका टॉप खोल दिया।