अगर आप बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं हैं तो जल्द ही आपकी मुश्किल हल हो सकती है। चीन का दावा है कि उसने एक ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जिसकी मदद से बिना बाप के बच्चा पैदा हो सकेगा।
चीन ने इसके लिए चूहों पर प्रयोग भी करने शुरू कर दिए हैं। साइंटिस्ट्स की एक टीम ने बताया कि इसके लिए उन्होंने पहले चूहों पर प्रयोग किया था। उनका कहना है कि बनाई गई तकनीक की मदद से उन्होंने कुछ चूहों को पैदा भी किया है। साथ ही कहा गया है कि बनाए गए चूहे के बच्चे बिल्कुल हेल्थी हैं। चीन के इस प्रयोग का ब्रिटेन भी गवाह बन गया है। मिरर के मुताबिक, ब्रिटेन की तरफ से कुछ साइंटिस्ट्स को चीन भेजा भी गया था। प्रयोग को देखकर उन्होंने भी इसे पास कर दिया।
इस तकनीक को चीन ने ‘स्टीम सेल टेकनीक’ नाम दिया है। इस तकनीक में चीन क्या करता है यह तो फिलहाल साफ नहीं है पर, इतना पता लगा है कि एक चूहे के भ्रूण से कुछ सेल्स को निकालकर केमिकल्स के साथ मिला दिया जाता है। चीन की तरफ से कहा गया है कि यह तकनीक उन कपल्स के काम आएगी जिसमें पति किसी वजह से बच्चे को पैदा करने में सक्षम नहीं होता।