ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी और सिंगर हॉली हैगन का हॉट अवतार तो आपने देखा ही होगा। लेकिन क्या कभी उन्हें कूल लुक में देखा है। अगर नहीं तो हम आपको ले चलते हैं ऑस्ट्रेलिया के उसी बीच पर जहां उन्होंने चिलचिलाती गर्मी में अपने कूल लुक से आग लगा दी।
रिएलिटी टीवी सीरीज ‘जियोर्डी शोर’ स्टार सिडनी के बॉन्डी बीच पर एंज्वॉय करने आई थीं। यहां उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई थी। सन बाथ लेते और बीच पर आराम करते वक्त उनके कर्व्स आकर्षण का केंद्र बनते देखे गए।
हॉली यहां अकेली नहीं थी। बीच पर कपंनी देने में उनके साथ कास्टमेट कोल फेरी भी दिखीं। दोनों ने इस दौरान अपने बॉडी पर टैनिंग ऑइल से मालिश भी की।