जैसे ही घरवालों को ये बताओ कि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहो हो, आपकी ट्रिप एकदम से फैमिली ट्रिप बन जाती है। उसमें कानपुर वाले चाचा, फरीदाबाद वाली बुआ, बगल में रहने वाले शर्मा जी (क्या कहेंगे, अगर उन्हें नहीं ले गए!) बड़े आराम से फिट हो जाते हैं।
माना कि फैमिली के साथ घूमने का अपना मज़ा है, लेकिन कभी-कभी सिर्फ़ कुछ एक दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाना चाहिए। क्योंकि कुछ जगह सिर्फ दोस्तों साथ ही अच्छी लगती हैं। सोचिये ‘दिल चाहता है’ में तीनों दोस्त अपने-अपने घरवालों को ले लेकर घूमने जाते, तो क्या होता?
अब जैसा कि आप मेरी बात से सहमत हो ही गए हैं, तो चलिए आपको 20 ऐसी जगहें बता देते हैं, जहां आपको दोस्तों और अपने पार्टनर के साथ जाना चाहिए। हां, बच्चे भी नहीं।